A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज एचआरडी मंत्री निशंक की छात्रों से अपील, रात 9 बजे दिया जलाकर कोरोना से लड़ाई में दें पीएम का साथ

एचआरडी मंत्री निशंक की छात्रों से अपील, रात 9 बजे दिया जलाकर कोरोना से लड़ाई में दें पीएम का साथ

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है।

<p>hrd minister nishank appeals to students, burn the lamp...- India TV Hindi hrd minister nishank appeals to students, burn the lamp at 9 pm, join the pm in battle with corona

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। एचआरडी मंत्री निशंक ने इस दौरान छात्रों से पांच अप्रैल को रात्रि नौ बजे नौ मिनट तक के लिए घरों की सभी लाइटों को बंद करके बालकनी में खड़े होकर दीया, मोमबत्ती, टार्च लाइट आदि जलाने के अनुरोध में सभी से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 अप्रैल-2020) को तीसरी बार देश को संबोधित किया। शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों के बाहर रोशनी करें।

Latest Education News