शिमला: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी सरकार स्कूलों में दो हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ाई हैं। सरकार ने 31 मई तक सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दें कि पहले कोरोना लॉकडाउन के चलते 18 मई तक छुट्टियां की गई थी अब इन्हें बढ़ा दिया गया है। निदेशक हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे, फिलहाल इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा।
Latest Education News