A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 26 जुलाई को खत्म होंगी गर्मी की छुट्टियां

हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 26 जुलाई को खत्म होंगी गर्मी की छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने स्कूलों के खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 27 जुलाई से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे और 26 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म होंगी।

Haryana school opening date announced Breaking News:हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 26 जुलाई - India TV Hindi Image Source : GOOGLE Haryana school opening date announced Breaking News:हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 26 जुलाई को खत्म होंगी गर्मी की छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने स्कूलों के खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 27 जुलाई से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे और 26 जुलाई को गर्मी की छुट्टियां खत्म होंगी। सरकार 27 जुलाई से स्कूल खोलने की योजना बना रही है। कोरानावायरस के कारण अभी स्कूल पूरी तरह से बंद है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सोशल मीडिया पर कहा, "राज्य के स्कूलों में 1 जुलाई से 26 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। 27 जुलाई को स्कूल फिर से खोले जाएंगे। यह शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा.”

बता दें कि कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया है। प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। हरियाणा सरकार ने एजुकेशन चैनल पर भी स्कूलों से जुड़े पाठ्यक्रम का प्रसारण किया है। इसके साथ-साथ एजुकेशन एप्लीकेशन भी बनाया गया है, जिसमें छात्रों के सिलेबस से जुड़ा कंटेंट डाला गया है।

सरकार ने  'अनलॉक-1' के बाद सोमवार रात को 'अनलॉक-2' के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। हालांकि, हरियाणा की सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से खोलने का फैसला किया है, लेकिन राज्य के कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

Latest Education News