A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज कर्नाटक में सरकार के प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे

कर्नाटक में सरकार के प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे

अनलॉक-2.0 के बीच कर्नाटक में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी।

<p>government training institutes to open in karnataka from...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO government training institutes to open in karnataka from July 15

बेंगलुरू। अनलॉक-2.0 के बीच कर्नाटक में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी। मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थानों के 15 जुलाई से संचालन की अनुमति दे दी गई है।"

इन संस्थानों का संचालन शुरू होने से पहले हालांकि इनके लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। ये दिशा-निर्देश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। राज्य में स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षिक संस्थान हालां कि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सरकार ऑनलाइन शिक्षण के विकल्प पर भी विचार कर रही है।
 

Latest Education News