A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज बस शुरू ही होने वाली है नर्सरी ऐडमिशन की दौड़, जानें नियम और जरूरी तारीखें

बस शुरू ही होने वाली है नर्सरी ऐडमिशन की दौड़, जानें नियम और जरूरी तारीखें

शिक्षा निदेशालय ने 62 पॉइंट की लिस्ट में से 11 पॉइंट्स को हटा दिया है और स्कूलों से कहा है कि इनकी जगह सही क्राइटेरिया लाए जाएं।

 Delhi Nursery School Admission 2019 | PTI Representational Image- India TV Hindi  Delhi Nursery School Admission 2019 | PTI Representational Image

नई दिल्ली: बच्चों को नर्सरी में ऐडमिशन दिलवाना आजकल किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। कई बार अभिभावकों को ऐडमिशन प्रक्रिया की सही से जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से कई दिक्कतों सामना करना पड़ता है। अभिभावकों की सहूलियत के लिए हम ऐडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे रहे हैं। नर्सरी ऐडमिशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो रही है। नियम के मुताबिक, स्कूलों को 14 दिसंबर तक अपना ऐडमिशन क्राइटेरिया की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद 7 जनवरी 2019 तक पैरंट्स को स्कूलों के फॉर्म ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भरने होंगे। सभी स्कूल अपनी पहली ऐडमिशन लिस्ट 4 फरवरी को जारी करेंगे।

शिक्षा निदेशालय ने 62 पॉइंट की लिस्ट में से 11 पॉइंट्स को हटा दिया है और स्कूलों से कहा है कि इनकी जगह सही क्राइटेरिया लाए जाएं। लिंग, गोद लिए बच्चे, जुड़वा बच्चे, पैरंट्स की योग्यता या उपलब्धि (म्यूजिक, खेलकूद, नैशनल अवॉर्ड विनर वगैरह), स्कूल के ट्रांसपोर्ट, बच्चे का स्टेटस इस बार ऐडमिशन क्राइटेरिया में शामिल नहीं हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-20 से ऊपरी आयु सीमा भी लागू हो चुकी है। निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक, बच्चे की आयु सीमा 31 मार्च तक नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल होनी चाहिए।

नर्सरी ऐडमिशन का शेड्यूल-

  • स्कूलों की ओर से क्राइटेरिया अपलोड करने की तारीख- 14 दिसंबर
  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 15 दिसंबर 2018
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 7 जनवरी 2019
  • बच्चों की जानकारी अपलोड करेंगे स्कूल- 21 जनवरी 2019
  • मार्क्स अपलोड करने की तारीख- 28 जनवरी 2019
  • पहली सूची जारी होने की तारीख- 4 फरवरी 2019
  • दूसरी सूची जारी होने की तारीख- 21 फरवरी 2019
  • तीसरी सूची (जरूरत पड़ने पर) जारी होने की तारीख- 15 मार्च 2019
  • एडमिशन प्रोसेस खत्म करने की तारीख- 31 मार्च 2019

Latest Education News