A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज गोवा में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति मिली

गोवा में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति मिली

गोवा के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी गई है।

<p>Educational and non-academic employees allowed to work...- India TV Hindi Image Source : PTI Educational and non-academic employees allowed to work from home in Goa

पणजी। गोवा के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। गोवा के शिक्षा निदेशक सुरेश अमोनकर की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि राज्य के स्कूल, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल और शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी काफी समय से घर से काम करने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। गोवा में 24 जुलाई तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,540 मामले सामने आ चुके हैं। परिपत्र में कहा गया है, ''शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी जहां तक संभव हो घर पर रहकर काम करें। उन्होंने बेवजह स्कूल/शिक्षण संस्थान न बुलाया जाए।''

Latest Education News