नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी देने की कवायद के तहत ‘रोजगार समाचार’ का ई-संस्करण शुरू किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस साप्ताहिक अखबार के ई-संस्करण का शुभारंभ किया। इसमें विशेषज्ञों के करियर पर केंद्रित लेखों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में दाखिले और नौकरी के अवसरों के बारे में सूचना मुहैया कराई जाएगी तथा मार्गदर्शन किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऐसी उम्मीद है कि यह युवाओं के सूचना के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की ओर बढ़ रहे रुझान की चुनौती को पूरा करेगा। अखबार का मूल्य प्रिंट संस्करण की लागत का 75 फीसदी है और ई-संस्करण का सालाना शुल्क 400 रुपये है।
Latest Education News