नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने लॉकडाउन के मद्देनजर ऑनलाइन माध्यम से दाखिला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि दाखिला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार मई तक बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के मद्देनजर जामिया ने दूसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई है। पिछले महीने भी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से दाखिला फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।
Latest Education News