नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को हॉस्टल खाली करने और अपने घर वापस लौटने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा विश्वविद्धालय ने सभी छात्रों और कर्मचारियों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
विश्वविद्धालय ने अपने निर्देश में कहा है कि हॉस्टल सेवाएं केवल मेस सुविधा तक सीमित रहेंगी और हॉस्टल में केवल उन्हीं छात्रों को ठहरने की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास घर न लौटने का कोई वैध व मान्य कारण होगा। इसके अलावा कुछ छात्रावासों में विदेशी छात्रों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। साथ ही इस समयावधि तक नियमित क्लासों को भी बंद कर दिया गया है।
Latest Education News