दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन: DU के एडमिशन प्रोसेस में बदलाव, जानिए कैसे लें दाखिला
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस में बदलाव हुए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा कोशिश की जा रही है कि अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में कटऑफ लिस्ट की संख्या कम की जाए और एडमिशन प्रक्रिया को 20 जुलाई तक खत्म किया जाएगा।
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस में बदलाव हुए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा कोशिश की जा रही है कि अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में कटऑफ लिस्ट की संख्या कम की जाए और एडमिशन प्रक्रिया को 20 जुलाई तक खत्म किया जाएगा। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि आखिर यूनिवर्सिटी ने क्या-क्या बदलाव किए हैं और एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं।
ECA की सीटें बढ़ेंगी
डीयू में नए सेशन से एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटी कोटे की सीटें बढ़ाई जाएंगे जबकि स्पोर्ट्स कोटे की सीटें कुछ कम की जाएंगे। बता दें कि दोनों कोटों के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त सीटें आरक्षित होती हैं, जिनका बंटवारा कॉलेज अपने हिसाब से करते हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि अब से हर कॉलेज को कम से कम 1% सीटें ECA के लिए रखना जरूरी होगा।
कुछ खेल हटेंगे
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि सिर्फ उन्हीं खेलों को कोटे के लिए शामिल किया जाएगा, जो ओलंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ में खेले जाते हैं। इस साल DU इसे लागू कर रहा है।
स्पोर्ट्स और ECA स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रोसेस
एडमिशन कमिटी ने फैसला लिया है कि अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में ऐडमिशन के लिए स्पोर्ट्स और ECA के स्टूडेंट्स को कटऑफ का इंतजार नहीं करना होगा। उनके एडमिशन का प्रोसेस पहले ही शुरु कर दिया जाएगा। ऐसा ईसीए और स्पोर्ट्स कैटिगरी को कटऑफ से अलग करने पर हुआ है।
ईवनिंग के ऐडमिशन मॉर्निंग में
डीयू के ईवनिंग कॉलेज इस बार ऐडमिशन शाम की पारी में नहीं बल्कि मॉर्निंग कॉलेजों की तरह सुबह ही करेंगे। डीयू की स्टैंडिंग कमियी में यह फैसला लिया गया है।
स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स को फायदा
डीयू इस बार से उन सब्जेक्ट को भी ऐकडेमिक सब्जेक्ट की लिस्ट में शामिल करेगा, जिन्हें स्टेट बोर्ड में ऐकडेमिक सबजेक्टर के तौर पर पढ़ाया जाता है। अब तक डीयू में बेस्ट फोर स्कोर कैलकुलेट करने के लिए सब्जेक्ट्स की दो लिस्ट होती हैं।
स्ट्रीम बदलने का नुकसान कम
कमिटी ने तय किया है कि इस बार स्ट्रीम बदलने वाले स्टूडेंट्स को नुकसान कम होगा। अब तक स्ट्रीम बदलने वाले स्टूडेंट्स के कटऑफ स्कोर में 5% नंबर काट लिए जाते हैं, मगर अब सिर्फ 2% मार्क्स ही कम किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को इस फैसला से बहुत फायदा होगा।
ये डॉक्युमेंट्स कर लें तैयार
- पासपोर्ट साइज फोटो (2x2 इंच)
- स्कैन किए हुए सिग्नेचर
- क्लास 10 का सर्टिफिकेट/मार्कशीट जिसमें डेट ऑफ बर्थ हो
- क्लास 12 की सेल्फ अटेस्ट की गई मार्कशीट (अगर मार्कशीट जारी नहीं हुई है तो वेबसाइट से डाउनलोड की हुई मार्कशीट)
- किसी भी कैटिगरी के लिए सेल्फ अटेस्ट किया हुआ एससी।/एसटी/ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/केएम/सीडब्ल्यू वैलिड सर्टिफिकेट
- सेल्फ अटेस्ट किए हुए स्पोर्ट्स/ईसीए सर्टिफिकेट
- ईडब्ल्यूएस कोटा (अपर कास्ट कोटा) के लिए 8 लाख रुपये से कम इनकम सर्टिफिकेट