नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट - ऑफ सूची आने के बाद उसके विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया। यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है। पहले कट - ऑफ के लिए दाखिले की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था। (परीक्षा में नकल रोकने के लिए पूरे देश में इंटरनेट बंद, फेसबुक भी ब्लॉक! )
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार कुल 56,000 से अधिक सीटों में से 11,000 से ज्यादा भर गयीं जोकि एक रिकॉर्ड संख्या है। पिछले साल करीब 2,000 सीटें ही भरी थीं। छात्रों के दाखिला लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेजों में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थे।
सबसे ज्यादा बी . कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने दाखिला लिया और इसके बाद बी . ए (प्रोग्राम) आता है जिसमें 1,371 छात्रों ने दाखिला लिया। इन दोनों के बाद बी . ए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने दाखिला लिया।
Latest Education News