A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज DTU admissions 2020: लॉकडाउन के बीच DTU में खुले एडमिशन, MTech, और MBA सहित कई कोर्सेज के लिए कर सकेंगे आवेदन

DTU admissions 2020: लॉकडाउन के बीच DTU में खुले एडमिशन, MTech, और MBA सहित कई कोर्सेज के लिए कर सकेंगे आवेदन

कोरोनावायरस के कारण देश भर मे लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) तीन मई तक बंद है।

<p>dtu admission notice released 2020</p>- India TV Hindi dtu admission notice released 2020

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण देश भर मे लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) तीन मई तक बंद है। डीटीयू ने  MTech, PhD, BTech, BBA, MSc, MTech, MDes और MBA सहित कई कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in है। उम्मीदवार  पीएचडी, बीटेक, एमएससी और बीडीईएस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों के लिए आवेदन की प्रक्रिया मई और जून में शुरू होगी।

MSc, BTech और PhD के लिए आवेदन फॉर्म  22 मई, 12 जून और 8 मई को dtu.ac.in पर जारी किए जाएंगे।  MTech कोर्स में उम्मीदवारों को दाखिला गेट स्कोर के माध्यम से मिलेगा। पीएचडी और एमएससी के लिए, एक स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

 

Latest Education News