DSSSB PGT Admit Card 2018 : दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने PGT टीचरों की भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम के ऐडमिट कार्ड गुरुवार को जारी कर दिए हैं। DSSSB PGT Admit Card 2018 को उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए वे जितनी जल्दी हो सके अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। DSSSB PGT परीक्षा जुलाई में आयोजित होनी है।
आपको बता दें कि DSSSB PGT 2018 की परीक्षा 2 से 7 जुलाई 2018 तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ऐडमिट कार्ड पर दी गई है। एक बात जरूर ध्यान में रखें कि ये ऐडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। कार्ड को डाउनलोड करते समय सभी जरूरी डीटेल्स नोट करके रख लें।
DSSSB PGT Admit Card 2018 यूं आसानी से करें डाउनलोड:
- सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर लॉग इन करें।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए 'Generate or Print eAdmit Card' लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जरूरी डीटेल यहां भरें।
- Submit या generate admit card पर क्लिक करें।
- अपने ऐडमिट कार्ड को Download करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
Latest Education News