A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज माता पिता पर फीस जमा करने का दबाव ना बनायें : लखनऊ जिलधिकारी

माता पिता पर फीस जमा करने का दबाव ना बनायें : लखनऊ जिलधिकारी

जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों की एडवांस फीस जमा करने का दबाव माता पिता पर ना बनायें ।

<p>do not pressure parents to deposit fees says lucknow...- India TV Hindi do not pressure parents to deposit fees says lucknow district magistrate

लखनऊ जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों की एडवांस फीस जमा करने का दबाव माता पिता पर ना बनायें । जिलाधिकारी :डीएम: अभिषेक प्रकाश ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि कोविड—19 महामारी के कारण आपातकाल के समय माता पिता पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए और किसी भी छात्र -छात्रा को आनलाइन क्लास से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए और न ही किसी का नाम काटा जाना चाहिए ।

प्रकाश ने कहा कि आपातकाल खत्म हो जाने के बाद तिमाही फीस का समायोजन किया जा सकता है और माता पिता को इसकी सूचना दी जानी चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Latest Education News