A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज हरियाणा के निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं लेने का निर्देश

हरियाणा के निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं लेने का निर्देश

हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान फीस नहीं वसूलने का निर्देश दिया है।

<p> directive to private schools in haryana not to...- India TV Hindi  directive to private schools in haryana not to charge fees during lockdown

हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान फीस नहीं वसूलने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार ने “तत्काल प्रभाव से सभी तरह के शुल्क लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।” हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को संबंधित इलाकों के निजी स्कूलों को राज्य सरकार के निर्देशों से अवगत कराने को कहा है।

बयान में कहा गया, “राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। ऐसा पता चला है कि कुछ निजी स्कूल परिजन पर तत्काल फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं।” इसमें कहा गया कि स्थिति सामान्य होने और स्कूल खुलने के बाद ही फीस ली जा सकती है।

Latest Education News