नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रकिया के 20 जून से शुरू होने की संभावना है तथा कोरोना वायरस के चलते इस बार खेलकूद श्रेणी और पाठ्येत्तर गतिविधियां श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए कोई ‘ट्रायल’ नहीं होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रवेश संबंधी स्थायी समिति ने मंगलवार अपनी एक बैठक में तय किया कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण 20 जून से चार जुलाई तक खुला रहेगा।
सीबीएसई द्वारा परिणाम घोषित किये जाने के बाद अंकों के अद्यतन के लिए पंजीकरण का एक और दौर होगा। अगस्त में कट-ऑफ घोषित किये जाने की संभावना है। लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि सीबीएसई कब अपना परिणाम घोषित करता है।
Latest Education News