नई दिल्ली। यह कहना अब गलत नही हैं की दिल्ली के सरकारी स्कूलों के पढ़ाई को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल ने देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान पाया है। सिर्फ इतना ही नहीं टॉप 10 में दिल्ली सरकार के दो अन्य स्कूलों ने जगह हासिल की है।बता दें कि 'एजुकेशन वर्ल्ड' नाम का एक पोर्टल है जिसने रैंक लिस्ट जारी की है।
जिसकी पहली रैंक आई है उसका नाम है सरकार द्वारा संचालित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV), सेक्टर 10 द्वापरा का स्कूल। दूसरी तरफ RPVV लाजपत नगर स्कूल ने पांचवा स्थान और RPVV रोहिणी सेक्टर 11 स्कूल ने 7वां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि ये हर साल ये पोर्टल टॉप स्कूलों के लिए रैंकिंग जारी करता है।
Latest Education News