A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज Nursery admission 2020: 24 जनवरी को जारी होगी नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, पढ़े पूरी जानकारी

Nursery admission 2020: 24 जनवरी को जारी होगी नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, पढ़े पूरी जानकारी

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 24 जनवरी, 2020 को जारी होने की उम्मीद है।

<p>delhi nursery admission 2020</p>- India TV Hindi delhi nursery admission 2020

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 24 जनवरी, 2020 को जारी होने की उम्मीद है। स्कूलों को 27 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अभिवावको को बच्चों को दिए गए मेरिट अंको के बारे में जानकारी देनी होगी। दूसरी लिस्ट 12 फरवरी, 2020 को जारी की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 को बंद कर दी जाएगी।

नर्सरी प्रवेश 2020: सीटें
प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और / या क्लास- I स्तर के बच्चों को दाखिला देने वाले सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या ईडब्ल्यूएस, वंचित समूह या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।

नर्सरी प्रवेश 2020: जरूरी  दस्तावेज
पहली लिस्ट जारी होने के बाद, अभिभावकों को स्कूलों द्वारा निर्धारित तारीखों के साथ दस्तावेजों के साथ शुल्क जमा करना होगा। कुछ मामलों में, माता-पिता को आवेदन पत्र जमा करने के दौरान ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड-कॉपी या स्कूल से प्राप्त पर्ची, आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी।

Latest Education News