कोरोना वायरस महामारी के खतरे के मद्देनजर तुर्की में सभी स्कूल मई अंत बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री जिया सेलसुक ने बुधवार को कहा कि टेलीविजन प्रसारण और इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली 31 मई तक जारी रहेगी। तुर्की ने 12 मार्च को देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया था। उसके एक दिन बाद देश में कोविड-19 संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के लगभग 115,000 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 2,992 लोगों की जान जा चुकी हैं।
Latest Education News