A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज Covid-19: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश जारी किए

Covid-19: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश जारी किए

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए अध्यापकों को ई-लर्निंग के आदेश जारी किए हैं।

<p>covid-19 education department of haryana issued online...- India TV Hindi covid-19 education department of haryana issued online teaching orders

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए अध्यापकों को ई-लर्निंग के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब अध्यापक व्हाट्सएप, फोन व अन्य माध्यम से सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक बच्चों की कक्षाएं लेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग जल्द ही ई-लर्निंग की वीडियो, ऑडियो के लिए प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करवाएंगा। इसमे उत्कृष्ट सोसाइटी की भी मदद ली जाएगी।

वहीं सरकारी स्कूल के अलावा निजी स्कूलों में ई-लर्निंग कार्यक्रम करीब एक हफ्ते से शुरू हैं। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसको लेकर गणित अध्यापक सोमबीर ने बताया कि उन्होंने अपने कक्षा को पढ़ाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिस पर पाठ की योजना साझा की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘ इस दौरान पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को छात्र इस व्हाट्सएप ग्रुप में लिखकर हल प्राप्त कर लेते है तथा अधिक आवश्यकता होने पर फोन से भी छात्र-छात्राओं की मदद की जा रही है।’’

सोमबीर ने बताया, ‘‘ वह वी-रिकॉर्डर ऐप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं। इसमें मोबाइल की स्क्रीन पर वे इस ऐप के माध्यम से जो भी लिखते व बोलते है, उसकी वीडियो बन जाती है, जिसे वह व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ इसके अलावा विभिन्न निजी स्कूलों ने जूम ऐप, एजुकेशन डॉक्टर ऐप, व्हाट्सएप, यू-टयूब लिंक आदि के माध्यम से अपने नए सत्र का शैक्षणिक कार्य शुरू कर दिया है।

इससे लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गई हैं।’’ भिवानी जिला के 12वीं कक्षा के छात्र रोहित, छठी कक्षा की छात्रा नीतिका व दूसरी कक्षा की छात्रा छवि ने बताया कि वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।’’

Latest Education News