भुवनेश्वर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में छात्रों की पढा़ई को बाधित होता देखकर ओडिशा सरकार ने सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने कहा कि कई निजी शिक्षण संस्थानों ने पहले से ही ऑनलाइन माध्यम से लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाना शुरु कर दिया है लेकिन आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अभी तक यह प्रावधान नहीं हो पाया था।
राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सबसे पहले इस साल 10 वीं कक्षा में पदोन्नत होने जा रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें डिजिटल कक्षाओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की वजह से पाठ्यक्रम अधूरा रह गया है। इसलिए ऑनलाइन अध्ययन के माध्यम से इसे पूरा करने के लिए कहा गया है।
Latest Education News