भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने बुधवार को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिये पूरी फीस माफ करने की घोषणा की है। आईसीएसआई की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए कंपनी सचिव के फांउडेशन पाठ्यक्रम और कंपनी सचिव के कार्यकारी पाठ्यक्रम के लिये पूरी फीस माफ होगी।
आईसीएसआई ने कहा है कि इन प्रदेशों के छात्रों को कंपनी सचिव की नि:शुल्क पढाई कराई जाएगी। यह छूट एक सितंबर, 2019 से लागू होगी।आईसीएसआई ने इस घोषणा के बाद लद्दाख के लोकसभा सदस्य जामयांग सेरिंग नाम्ग्याल के हवाले से कहा कि इस पहल से लद्दाख के छात्रों को मुख्यधारा में लाने में बड़ा योगदान मिलेगा।
Latest Education News