A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज बंद स्कूलों का उपयोग होमस्टे फैसिलिटी के रूप में होगा: महाराज

बंद स्कूलों का उपयोग होमस्टे फैसिलिटी के रूप में होगा: महाराज

उत्तराखंड सरकार ट्रैकिंग रूट और चारधाम यात्रा मार्ग पर बंद स्कूलों का उपयोग ‘‘होम स्टे’’ के रूप में करेगी ।

<p>Closed schools to be used as homestay facility</p>- India TV Hindi Closed schools to be used as homestay facility

उत्तराखंड सरकार ट्रैकिंग रूट और चारधाम यात्रा मार्ग पर बंद स्कूलों का उपयोग ‘‘होम स्टे’’ के रूप में करेगी । प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज यहां एक बैठक में कहा कि चार धाम और ट्रेकिंग रूट पर बंद स्कूलों का उपयोग पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिये होमस्टे के रूप में करने संबंधी प्रस्ताव जल्द ही लाया जायेगा । महाराज ने यह सुझाव भी दिया कि विद्यालय की छतों की मरम्मत के लिए छतों के स्थान पर सोलर पैनल का उपयोग किया जाए । 

उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के छत से जहाँ सब्सिडी मिलेगी वहीं बिजली की बचत भी होगी तथा यह भूकंपरोधी के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने इससे सम्बन्धित प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, वहां अतिथि अध्यापक के माध्यम से इस अभाव की पूर्ति की जाए तथा फर्नीचर, पेयजल एवं रसोई घर के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबन्ध किया जाए। 

Latest Education News