A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज CLAT 2018: रिलीज हुई आंसर की, clat.ac.in से यूं करें डाउनलोड

CLAT 2018: रिलीज हुई आंसर की, clat.ac.in से यूं करें डाउनलोड

15 मई को रिलीज हुई इस आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है...

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

CLAT 2018: कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) की आंसर की को रिजीज कर दिया गया है। 15 मई को रिलीज हुई इस आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि CLAT 2018 की परीक्षा 13 मई को शाम 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। विशेषज्ञों की मानें तो इस बार का पेपर पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा कठिन था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षार्थी 18 मई 2018 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं, इसके बाद आई आपत्तियों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि CLAT-2018 का परिणाम 31 मई 2018 को जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए CLAT की आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबियों और अव्यवस्था के चलते दिक्कतें पैदा हुई थीं। माना जा रहा है कि प्रश्नपत्र कठिन आने की वजह से इस बार कट-ऑफ गिर सकता है। हालांकि ऐसा होता है कि नहीं, इसके लिए परिणाम आने तक इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि इस एग्जाम के जरिए देश के प्रतिष्ठित लॉ स्कूलों में दाखिला दिया जाता है।

यूं डाउनलोड करें CLAT 2018 की आंसर की:

  • सबसे पहले CLAT की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे आंसर की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको नए पेज की तरफ डायरेक्ट किया जाएगा। वहां अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • इसके बाद आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। अपने उत्तर को क्रॉस चेक करें और भविष्य के लिए एक कॉपी संभाल कर रख लें।

Latest Education News