बीजिंग। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान भारत स्थित चीनी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये चीनी दूतावास ने 200 से अधिक चीनी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य बैग दिए, जिस में रक्षात्मक उपकरण शामिल हुए हैं। हाल ही में चीनी दूतावास ने कुल 27 विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के 237 चीनी विद्यार्थियों को 7500 मास्क, और कई सौ बोतलों वाले निस्संक्रामक और सैनिटाइजर दिए।
साथ ही हर स्वास्थ्य बैग में एक कोविड-19 महामारी की रोकथाम व नियंत्रण मैनुअल शामिल किया गया है। स्वास्थ्य बैग पर यह लिखा हुआ है कि मिल-जुलकर वैज्ञानिक रूप से महामारी की रोकथाम करें, और वर्तमान की मुश्किलों को दूर करें।
गौरतलब है कि 24 मार्च की रात से महामारी की रोकथाम करने के लिये पूरे भारत में 21 दिनों तक शहर को बंद करने का कदम उठाया गया। सभी स्कूल बंद हैं। उड़ान, रेल व मार्ग यातायात भी सभी बंद किया गया है। कुरियर का संचालन भी बंद हुआ है। चीनी विद्यार्थी भारत के दस से अधिक प्रांतों में स्थित हैं।
Latest Education News