A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज ‘घर पर चले स्कूल हमारा अभियान’ से होगी बच्चों की घर बैठे पढ़ाई

‘घर पर चले स्कूल हमारा अभियान’ से होगी बच्चों की घर बैठे पढ़ाई

कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एजुसेट’ के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।

<p>Children will do study at home with 'ghar par chale...- India TV Hindi Children will do study at home with 'ghar par chale school hamara abhiyan'

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एजुसेट’ के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर सकें। इस अभियान को ‘घर पर चले स्कूल हमारा’ नाम दिया या है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। है। उन्होंने बताया कि सिटी केबल नेटवर्क पर इसे चैनल नंबर 296, 297, 298 और 299 पर देखा जा सकता है। टाटा स्काई पर यह 946 से 950, एयरटेल पर 437 से 439 और वीडियो कॉन पर 475 से 477 नंबर पर उपलब्ध होगा। अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप से विद्यार्थियों को ई-बुक, वर्कशीट, वीडियो क्लिप, एनिमेंटेड क्लिप, यू-ट्यूब लिंक, एनसीईआरटी लिंक आदि भेजे जाएंगे।

Latest Education News