कोरोनावायरस के प्रकोप के देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मियों की छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। चंडीगढ़ के शिक्षा निदेशक रुबिंदर जीत सिंह बराड़ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद छुट्टियों की घोषणा की है। कोरोनावायरस के कारण पहले ही छात्रों की छुट्टियां चल रही थी।1 अप्रैल से सत्र की शुरुआत होती है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के दिन खराब न हो, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन क्लासेज को अपनाया है। लेकिन इसमें भी सभी बच्चों के साथ समन्वय करना मुश्किल हो रहा था। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण बच्चों को स्टेशनरी और किताबें भी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद विभाग ने गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला लिया है।
Latest Education News