A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज CG PPT 2019 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

CG PPT 2019 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

CG PPT 2019 counselling:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CPEB), रायपुर ने CG PPT 2019 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdte.in के जरिए ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

<p>CG PPT COUNSELLING 2019</p>- India TV Hindi CG PPT COUNSELLING 2019

CG PPT 2019 counselling:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CPEB), रायपुर ने CG PPT 2019 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.cgdte.in के जरिए ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cgdte.in पर जाकर ऑनलाइ रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। CG PPT काउंसलिंग 2019 के लिए योग्य उम्मीदवार केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdte.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। एक बार सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी चॉइस और प्रिफरेंस के आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी।

CG PPT 2019 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें: How To Register For CG PPT 2019 Counselling
  1. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdte.in पर पहले जाना होगा।
  2. उम्मीदवारों को वहां होमपेज पर दिए हुए CG PPT 2019 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करने पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा।
  4. रजिस्ट्रेशन पेज पर उम्मीदवारों को अपने अधिवास विवरण, जन्म तिथि, सीजी पीपीटी 2019 रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  5. फिर उम्मीदवारों को वहां अपनी पसंद का पासवर्ड चुनना होगा।
  6. जब उम्मीदवार सभी विवरण जमा करेंगे तो एक अद्वितीय पंजीकरण पेज खुलेगा।
  7. वहां उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉगिन करना जरूरी है।
  8. सभी विवरणों का वेरिफिकेशन करने के बाद, उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगाछ।

उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क को का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं। जिसमें नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं। CG PPT 2019 सीट अलॉटमेंट फर्स्ट राउंड का परिणाम का ऐलान 5 जुलाई को किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार 5 जुलाई से 10 जुलाई 2019 तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकेंगे।

Latest Education News