नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और फेसबुक मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए ‘डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य’ तथा ‘ऑगमेंटिड रियलिटी’ पर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।
निशंक ने ट्वीट किया, 'मैं सीबीएसई और फेसबुक को साझेदारी में शिक्षकों के लिए ऑगमेंटिड रियलिटी तथा छात्रों के लिए डिजिटल सुरक्षा एवं ऑनलाइन स्वास्थ्य पर कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई देता हूं। मैं शिक्षकों और छात्रों को छह जुलाई से शुरू हो रहे कार्यक्रमों के लिहाज से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।'
सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के ऑनलाइन रहने के दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ये प्रारूप माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के लिए हैं। पाठ्यकम सीबीएसई की वेबसाइट पर है। इस साझेदारी की अगुवाई ‘फेसबुक फॉर एजुकेशन’ कर रही है जो फेसबुक की वैश्विक पहल है।'
Latest Education News