नई दिल्ली: CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पूरे देश में टॉप करनेवाली मेघना श्रीवास्तव ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उन्हें अच्छे मार्क्स की उम्मीद थी लेकिन टॉप करना उनके लिए भी शॉकिंग था। 500 में से 499 नंबर लाने वाली मेघना ने कहा कि इतने नंबर पाने का कोई सीक्रेट नहीं है, और पूरे साल मेहनत करने पर कोई भी इतने नंबर पा सकता है। मेघना ने कहा कि स्टडी मटीरियल्स, टीचर्स के दिए गए नोट्स, और माता-पिता के सपोर्ट से इतने नंबर पाना मुमकिन हुआ।
'इकनॉमिक्स का पेपर दोबारा देने पर गुस्सा आया था'
यह पूछे जाने पर कि टॉप करने की खबर सुनकर उनका पहला रिऐक्शन क्या था, मेघना ने कहा, ‘मेरे लिए इतना नंबर पाना उतना ही शॉकिंग था जितना आपके लिए। मुझे टॉप करने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।’ अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो जाने के कारण मेघना को दोबारा एग्जाम देना पड़ा था, इसपर उन्होंने कहा, ‘इकनॉमिक्स का पेपर दोबारा देने पर गुस्सा आया था, फ्रस्टेशन भी हुआ था। मेरा पहला पेपर अच्छा गया था तो डर था कि दूसरा पेपर कैसा होगा। लेकिन दूसरे पेपर को देने के बाद लग गया था कि यह पेपर भी अच्छा हुआ है।’
'ऑर्गेनाइज्ड रहकर हासिल किया लक्ष्य'
मेघना ने कहा कि पढ़ाई के लिए उन्होंने कभी भी अपने शौक की कुर्बानी नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह पहले की ही तरह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहीं, मूवीज मूवीज भी देखीं, म्यूजिक भी सुना। मेघना ने बताया कि खाली वक्त में उन्हें बेकिंग करना पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की तरफ से कराए जाने वाले कम्युनिटी सर्विस प्रोग्राम्स का एक्सपीरियंस उन्हें काफी पसंद आया। मेघना ने कहा कि पूरे साल ऑर्गेनाइज्ड रहकर परीक्षा में अच्छे नंबर पाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करके और तनाव से मुक्त रहकर अच्छे नंबर हासिल किए जा सकते हैं।
'मेघना पढ़ाई में कंसिस्टेंट रही हैं'
मेघना की मां ने कहा कि टॉपर होने की खबर सुनकर इतनी खुशी हुई कि उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। वहीं, उनके पिता ने कहा कि हमें पता था कि मेघना एग्जाम में अच्छा करेंगी लेकिन इतना अच्छा करेंगी इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि मेघना एक अच्छी प्लानर रही हैं और अपनी पढ़ाई में भी हमेशा कंसिस्टेंट रही हैं।
देखें, इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मेघना ने क्या कहा:
Latest Education News