लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम की फाइनल परीक्षा में एप्लाइड इकोनॉमिक्स के पेपर में जो सवाल पूछे गए हैं उसमें से ज्यादातर सवाल केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े हुए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम की फाइनल परीक्षा में एप्लाइड इकनॉमिक्स के 17 मार्च को हुए पेपर के अनिवार्य प्रश्नों में दस में से सात सवाल केंद्रीय योजनाओं पर ही आधारित रहे।
छात्रों से जो सात सवाल पूछे गए थे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, स्टार्टअप इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में थे। छात्रों से तीन अन्य सवाल जो पूछे गए वह भी बेरोजगारी, उद्योगों के बीमार होने के कारण तथा मनरेगा पर आधारित थे।
इस बारे में विवि के प्रोफेसर वीके गोस्वामी ने कहा, ''एप्लाइड इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र में जो भी सवाल पूछे गए थे वह सभी पाठ्यक्रम से ही थे। हम छात्रों को मनरेगा, नीति आयोग और भूमंडलीकरण के बारे में भी पढ़ाते हैं। हम छात्रों को सरकार की नीतियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हैं हमारा ध्यान इस पर नहीं होता कि कौन से राजनीतिक दल ने कौन सी योजना लागू की है।’’
उन्होंने कहा कि छात्रों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि वह भारतीय अर्थव्यवस्था के ढांचे के बारे में जान सकें। प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में बनते हैं।
Latest Education News