उत्तर प्रदेश/बिहार। डिजिटल दुनिया में मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए आवाज़ ऐप ऐसे दस हजार से ज्यादा पत्रकारों को तैयार करेगा जो मोबाइल जर्नलिज्म के माध्यम से रिपोर्टिंग का अंदाज बदलेंगे। आवाज़ ऐप ने इसके लिए 'आवाज़ अकादमी' को लॉन्च किया है, जिसका उद्येश्य पारंपरिक तरीके से हटकर ऐसे पत्रकार तैयार करना है जो न सिर्फ सबसे तेज होंगे बल्कि सही और जिम्मेदार भी होंगे।
इस मुहिम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई नामी और बड़े पत्रकार भी जुड़े हैं, जो पत्रकारिता के अपने अनुभव तो साझा करेंगे ही साथ ही आवाज़ अकादमी से जुड़ने वाले पत्रकारों को अपने वीडियोज़ के माध्यम से पत्रकारिता के गुर और बारीकियां भी सीखाएंगे।
यह पूरा प्रोजेक्ट ऑनलाइन होगा यानि कि मोबाइल जर्नलिस्ट बनने की ट्रेनिंग भी मोबाइल पर ही दी जाएगी। इसके साथ ही अकादमी प्रोजेक्ट पूरी तरह फ्री होगा, जिसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पत्रकारों के लिए आवाज़ ने ट्रेनिंग वीडियोज़ भी शूट किए हैं। इन वीडियोज़ में मोबाइल पत्रकारों को खबरों का कलेक्शन से लेकर वीडियो शूट, एडिटिंग और लाइव रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Latest Education News