नई दिल्ली: यदि आपका सपना हवाई जहाजों के इर्द-गिर्द रहने का और एयरपोर्ट पर नौकरी करने का है तो यह वैकेंसी आपके लिए ही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जिक्युटिव ऑफिसर के 542 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों पर GATE 2018 के परिणामों के आधार पर भर्ती की जाएगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 4 मई तक इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को फीस का भुगतान 2 मई तक करना होगा।
जिन 542 पदों पर भर्तियां की जानी हैं उनमें जूनियर एक्जिक्यूटिव (सिविल इंजीनियरिंग) के 100, जूनियर एक्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 100, जूनियर एक्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 330 और जूनियर एक्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 12 पद शामिल हैं। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह अधिकतम 27 साल, ओबीसी के लिए 30 साल और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 32 साल है।
इन पदों के लिए चयन GATE-2018 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Latest Education News