A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UPPCL Recruitment 2020: यूपी में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UPPCL Recruitment 2020: यूपी में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एनर्जी डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं।

<p>uppcl recruitment 2020</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO uppcl recruitment 2020

UPPCL Technician Electrical Recruitment 2020: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल  उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एनर्जी डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं। वैकेंसी की कुल संख्या 608 है। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 245, ओबीसी के 164, ईडब्ल्यूएस के 60, एससी के 127 और एसटी वर्ग के 12 पद हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 22 जुलाई के बीच uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई होगी। 

UPPCL महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 01 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2020

टेस्ट की निर्धारित तिथि- अगस्त 2020 का दूसरा सप्ताह

UPPCL रिक्ति विवरण:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - 608 पद
सामान्य - 245 पद
ओबीसी - 164 पद
ईडब्ल्यूएस - 60 पद
एससी - 127 पद
एसटी - 12 पद
एकाउंट्स ऑफिसर - 30 पद
सामान्य - 4 पद
ओबीसी - 3 पद
ईडब्ल्यूएस - 3 पद
एससी - 18 पद
एसटी - 2 पद

UPPCL वेतन:
टेक्निशियन - 27200 रूपये.
एकाउंट्स ऑफिसर - 56100-177500 रूपये.

शैक्षणिक योग्यता:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - विज्ञान / गणित विषय के साथ 10वीं परीक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रिकल में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
एकाउंट्स ऑफिसर- सीए/आईसीडब्लूए फाइनल एग्जाम उत्तीर्ण होने के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एकाउंट्स/फाइनेंस/ऑडिट डिपार्टमेंट में अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा:

  • टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - 18 साल से 40 वर्ष.
  • एकाउंट्स ऑफिसर - 21 वर्ष से 40 वर्ष

Latest Education News