A
Hindi News एजुकेशन नौकरी रेलवे को 90,000 नौकरियों के लिए मिले 2.37 करोड़ आवेदन

रेलवे को 90,000 नौकरियों के लिए मिले 2.37 करोड़ आवेदन

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे कुछ घंटों के भीतर ही दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित कर देगी...

<p>students</p>- India TV Hindi students

नई दिल्ली: रेलवे को 90,000 पदों के लिए 2.37 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को कुल 89,409 रिक्तियों के लिए दो नई अधिसूचनाएं प्रकाशित की थी।

अभी तक, सहायक लोको-पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए 47.56 लाख आवेदन और स्तर -1 (पूर्ववर्ती समूह 'डी') पदों की 62,907 रिक्तियों के लिए 1.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 89,409 पदों के लिए 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे कुछ घंटों के भीतर ही दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित कर देगी। पहले इसे पूरा होने में ही करीब दो महीने लग जाते थे।

Latest Education News