यदि आप इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं और आपने GATE की परीक्षा पास की है तो आपके लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने गेट की परीक्षा पास कर चुके युवकों के लिए वैकेंसी निकाली है। एग्जिक्युटिव ट्रेनी के कुल 200 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2017/GATE 2018) में प्राप्त वैध प्राप्तांकों के आधार पर चयनित करके व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
एग्जिक्युटिव ट्रेनी के इन पदों के लिए भरी जाने वाली वर्तमान रिक्तियों में अनारक्षित वर्ग के लिए 81, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 24, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 12, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 44 वैकेंसी हैं। वहीं, बैगलॉग रिक्तियों की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए 15, अनुसूचित जनजाति के लिए 13 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 11 रिक्तियां हैं। इस तरह कुल 200 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी यहां पर क्लिक करके ले सकते हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक/बीएससी (इंजी.)/05 वर्षीय एकीकृत एमटेक है जबकि आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2018 है। जहां तक आवेदन शुल्क का सवाल है, तो यह GEN/OBC (M) के लिए 500 रुपये व अन्य वर्गों के लिए निःशुल्क है। अभ्यर्थियों का चयन गेट परीक्षा 2017/2018 और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
Latest Education News