वडोदरा। गुजरात के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सूबे में पुलिस विभाग में जल्द ही 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके प्रभाव में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रदीपसिंह जडेजा ने यहां पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में लोकरक्षक दल जवानों के पासिंग आउट परेड की समीक्षा के बाद ये बातें कहीं। जडेजा ने कहा, ‘‘बीते 10 साल में राज्य में करीब 50,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गयी है। लेकिन गुजरात पुलिस विभाग को और अधिक पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिये एक प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है।’’
Latest Education News