तिरुवनंतपुरम : स्टार्टअप, इनोवेटिव युवाओं और छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिये केरल सरकार स्टार्ट अप मिशन चलाती है। 5 फरवरी को 'आईडिया डे' पर आयोजित एक चर्चा में राज्य सरकार ने स्टार्ट अप को धन मुहैया कराने के लिए नए सेक्टरों की पहचान की। इस पहल में सामाजिकता से जुड़ाव रखने वाले, रिटेल, रियल इस्टेट, टूरिज्म, फिनटेक, रोबोटिक्स, हेल्थ एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक इनोवेशन, परिवहन, साइबर सुरक्षा, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीटेक और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों से आदर्श विचारों पर ध्यान दिया गया।
उद्देश्य-
कोझिकोड में आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा के योग्य है। आज केएसयूएम में जारी एक बयान में कहा गया कि इन क्षेत्रों में स्टार्ट अप के लिए 12 लाख रुपये तक की धन राशी दी जाएगी।
दक्षिणी राज्य में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘आइडिया डे’ की परिकल्पना की गयी है। अब यह स्टार्टअप के सपने को हकीकत का रूप देने में धन मुहैया कराकर इस अंतर को भरने का काम कर रहा है।
कौन और कब तक कर सकता है आवेदन?
केरल के इस स्टार्ट अप में छात्र, इनोवेटर और स्टार्ट अप कंपनियां अवेदन कर सकती हैं।
केरल के बाहर से भी आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2018 है।
Latest Education News