A
Hindi News एजुकेशन नौकरी IRCTC नौकरियां 2019: 85 सुपरवाईजर पदों पर निकली वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये होगा सिलेक्शन

IRCTC नौकरियां 2019: 85 सुपरवाईजर पदों पर निकली वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये होगा सिलेक्शन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने 2 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर सुपरवाईजर (हॉस्पिटैलिटी) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

<p>IRCTC RECRUITMENT 2019</p>- India TV Hindi IRCTC RECRUITMENT 2019

IRCTC नौकरियां 2019: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़ने का बेहतरीन मौका सामने आया। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने 2 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर सुपरवाईजर (हॉस्पिटैलिटी) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 14, 16, 19, 21 और 24 अगस्त 2019 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: 2019 / IRCTC / HRD / SZ / Rectt। / सुपरवाईजर (हॉस्पिटैलिटी)

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि और स्थान:

  • रायपुर, छत्तीसगढ़ - आरटीआई कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, आरटीआई कैम्पस, चटौना, मंदिर हसौद, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492001 - 14 अगस्त 2019
  •  
  • भुवनेश्वर, ओडिशा - इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) नियर इंडियन ओवरसीज बैंक, वी.एस.एस नगर, भुवनेश्वर, ओडिशा 751007 - 16 अगस्त 2019
  • विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश - सन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस सन बीच कैम्पस - रुशिकोंडा, इस्कॉन टेम्पल के पीछे, सागरनगर, बीच रोड, एससी नं 118 येंदादा विलेज, रुशिकोंडा, विशाखापत्तनम - 530045 - 19 अगस्त 2019
  • विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश- एरिया ऑफिस, आईआरसीटीसी, प्लाट फॉर्म नंबर 1, रिटायरिंग रूम के सामने, विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन, विजयवाड़ा - 21 अगस्त 2019
  • हैदराबाद, तेलंगाना - इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) एफ-रो, विद्या नगर, डीडी कॉलोनी, हैदराबाद, तेलंगाना 500007 - 24 अगस्त 2019

रिक्ति विवरण:

सुपरवाईजर (हॉस्पिटैलिटी) - 85 पद

वेतन:  
25,000 / - रूपए प्रति महीने के साथ अन्य अलाउंस.

पात्रता मानदंड:
एनसीएचएमसीटी / भारत सरकार / एआईसीटीई/ यूएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से हॉस्पिटैलिटी & होटल एडमिनिस्ट्रेशन में फुल टाइम बी.एस.सी

आयु सीमा: 

बता दें कि सुपरवाइजर के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी की डिग्री होना आवश्यक है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार सभी प्रकार से आवेदन पत्र को पूरा भर सकते हैं और सम्पूर्ण रूप से भरे हुए अपने आवेदन पत्र को अन्य आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल तथा एक सेट सत्यापित प्रति और हाल ही में खिंची गई पासपोर्ट आकार की तीन तस्वीरों के साथ साक्षात्कार के स्थल पर जमा करा सकते हैं।

Latest Education News