वालमार्ट ने कोरोना वायरस संकट के बीच बढ़ी मांग को पूरा करने के लिये 1,50,000 लोगों की नियुक्ति की योजना बनाई है। साथ ही कंपनी बोनस के रूप में 36.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। इससे पहले अमेजन ने भी एक लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया। वालमॉर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्थायी कर्मचारियों को 300 डॉलर (करीब 22 हजार रुपये) और अस्थायी कर्मचारियों को 150 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) मिलेगा।
वालमार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत करना चाहती है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट के समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कंपनी की जल्दी ही बोनस देने की योजना है।यह नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका के विभिन्न राज्यों में पांबदियों और बंदी के कारण लोग जरूरी सामान की खरीद बढ़ा रहे हैं
आपको बता दें कि वालमॉर्ट, रिटेल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है, जो पूरी दुनिया में कारोबार करती है। वालमॉर्ट को दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी (कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से) का रुतबा हासिल है। वालमॉर्ट की स्थापना 2 जुलाई 1962 को अमेरिका में हुई थी।
Latest Education News