लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान शिक्षण सत्र नियमित रखने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से नौ और 11वीं के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश दिए हैं। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए गए आदेश में कहा है कि लॉकडाउन के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों में शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने के मकसद से माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों के मौजूदा सत्र में कक्षा छह से नौ और 11वीं के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। मालूम हो कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थाएं भी बंद हैं। अनेक सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाओं से ऐन पहले लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है।
Latest Education News