A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPTET 2020: 8 जनवरी को आयोजित होगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स

UPTET 2020: 8 जनवरी को आयोजित होगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स

जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहें थे, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है।

<p>Uptet New Rxam Date 2020 Released</p>- India TV Hindi Uptet New Rxam Date 2020 Released

Uptet New Rxam Date 2020 Released: जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहें थे, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके कारण कई उम्मीदवार अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे। जिसके कारण 22 दिसंबर को परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। अब इसे 8 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा। 8 जनवरी को एग्जाम सेंटर्स की कमी न हो इसलिए राज्य के सभी डिग्री कॉलेज में 8 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इस साल UPTET Exam में टीईटी में प्राथमिक स्तर के लिए 10,83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑफिशल डीटेल्स के मुताबिक 10,68,912 आवेदकों ने प्राइमरी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है ये शिक्षक टेस्ट को पास करने केबाद 5वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा पाएंगे। इसी तरह 5,65,337 आवेदकों ने अपर प्राइमरी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया है टेस्ट को पास करने के बाद ये 6ठी से 8वीं कक्षा तक पढ़ा पाएंगे।

Latest Education News