UPTET 2019 Documents Requirement: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 exam) 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से भरे जाएंगे, जबकि परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है।
इस बार यानी कि 2019 टीईटी एग्जाम हिंदी, उर्दू, संस्कृत और इंग्लिश में आयोजित की जाएगी. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शॉर्ट नोटिस की मानें तो टीईटी 2019 आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। यूपी टीईटी 2019 आवेदन के लिए ओबीसी और जनरल अभ्यर्थियों को 600 रुपये, जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपये देना पड़ेगा।
आपको बता दें कि यूपी टीईटी 2019 एग्जाम पिछले 3 वर्ष से सिंतबर में आयोजित की जा रहा है, लेकिन इस वर्ष यानी कि 2019 एग्जाम में देरी हो गई है। यूपी टीईटी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों राज्य सरकार में शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए अर्ह होते हैं। यूपी टीईटी के लिए सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो बीएड या बीटीसी की परीक्षा पास कर चुके हैं।
यूपी टीईटी 2019 आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत : UPTET 2019 Documents Needed
- हाई स्कूल सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
- ग्रेजुएशन मार्क्सशीट
- बीएड फाइनल ईयर मार्क्सशीट/ बीटीसी मार्क्सशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
- सिग्नेचर
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/ निर्वाचन आईडी में से कोई एक
Latest Education News