A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPSC आज जारी करेगा NDA-NA का शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल्स

UPSC आज जारी करेगा NDA-NA का शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज NDA और NA परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।

<p>upsc will release nda and na exam 2020 notification...- India TV Hindi Image Source : PTI upsc will release nda and na exam 2020 notification today, check detail here

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज NDA और NA परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को लगातार चेक करते रहें। यहां आज परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स और एनए के लिए चयन किया जाता है एग्जाम के बारे में नोटिस 10 जून को जारी किया जाना था। लेकिन उसे टाल दिया गया। बता दें कि एनडीए और भारतीय नौसेना अकेडमी के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार ये परीक्षा सिर्फ एक ही बार कराई जाएगी. 

यूपीएससी एनडीए-एनए एग्जाम 2020, महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन पत्र जारी करने की तारीख- 16 जून 2020
परीक्षा की तारीख- 6 सितंबर 2020
एडमिट कार्ड रिलीज तारीख- अगस्त 2020

नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए शैक्षणिक योग्यता
ऐसे छात्र जो एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके पास 12 वीं या 10+2 की योग्यता होनी चाहिए जो स्कूली एजुकेशन बोर्ड से मान्य हो।
 

Latest Education News