A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPSC Prelims Exam: सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा, पढ़ें डिटेल्स

UPSC Prelims Exam: सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा, पढ़ें डिटेल्स

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित हुईं सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन चार अक्टूबर को किया जाएगा।

<p>upsc prelims exams date announced</p>- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE upsc prelims exams date announced

UPSC Prelims Exam: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित हुईं सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन चार अक्टूबर को किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। यूपीएससी ने कहा कि पिछले वर्ष की सिविल सेवा एवं मुख्य परीक्षा के जरिए चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी।

कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उन संदेहों को दूर कर देगी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार- में आयोजित होती है। इसका आयोजन यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए करता है। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा का हिस्सा बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

UPSC Revised Calendar 2020: इन परीक्षाओं की बदली तारीख

  • 6 सितंबर 2020 – एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2020
  • 4 अक्टूबर 2020 - सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा, 2020
  • 16 अक्टूबर – भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा
  • 8 अगस्त – कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2020
  • 9 अगस्त – इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020
  • 22 अक्टूबर – संयुक्त चिकित्सा सेवा  (CMS) परीक्षा 2020
  • 20 दिसंबर – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (अंसिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2020

Latest Education News