UPSC EPFO 2020 Exam: कोरोनावायरस के चलते संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भले ही एक दिन पहले स्थगित की गई परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया हो, पर आयोग ने इस परिवर्तन के कारण साल के अंत में होने वाली अपनी एक बड़ी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि UPSC ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी - ईओ (Enforcement Officer - EO) और लेखा अधिकारी - एओ (Account Officer - AO) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 04 अक्टूबर, 2020 को ईपीएफओ के ईओ/एओ पदों के लिए निर्धारित भर्ती परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। ऐसे में परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर नजर बनाए रखें।
बता दें यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। यूपीएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब 4 अक्टूबर को आयोजित होगी। वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है।
Latest Education News