नई दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन दो जून को होगा और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण के योग्य उम्मीदवारों को उसका लाभ मिलेगा। सरकार ने मंगलवार को ये जानकारी दी। करीब 896 रिक्तियां हैं जिसमें 39 पद दृष्टिबाधित, कम दृष्टि, तेजाब हमले से पीड़ितों और दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया, ‘‘अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांगों को आरक्षण मिलेगा।’’
केंद्र सरकार ने एक फरवरी 2019 से केंद्र सरकार की नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दस फीसदी आरक्षण लागू करने का निर्णय किया था। अधिसूचना में कहा गया है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो जून को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। आवेदन करने के लिए इच्छुक 18 मार्च की शाम छह बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।
Latest Education News