नई दिल्ली: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2018 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना ई-ऐडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ऐडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करते वही अभ्यर्थी नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां उन्हें अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। जरूरी डिटेल्स भरने के बाद ऐडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सेव पर क्लिक करके भविष्य के इस्तेमाल के लिए ई-ऐडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया गया है कि ई-ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल या किसी अन्य गैजेट का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके लिए अभ्यर्थी को मुख्य रूप से डेस्कटॉप कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन का आयोजन हर साल केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन 3 चरणों प्रीलिमिनरी, मेन्स और इंटरव्यू में किया जाता है। इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और तमाम अन्य महत्वूर्ण पदों के लिए भर्ती की जाती है।
Latest Education News