UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है।
UPSC Civil Services Mains 2019 Interview Schedule: जिन उम्मीदवारें ने सिविल सर्विस मेंस एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है और इंटरव्यू परीक्षा का इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि UPSC से यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 एग्जाम का आयोजन 20, 22, 28 और 29 सितंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इंटरव्यू 17 फरवरी, 2020 से 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगे। इस अवधि में कुल 2304 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। कुछ उम्मीदवारों का सुबह 9 बजे के सेशन में रखा गया है तो कुछ का दोपहर 1 बजे के बाद से शुरू होने वाले सेशन में। इससे पहले यूपीएससी डीएएफ जारी कर चुका है। इंटरव्यू से पहले यह भरना जरूरी है। 27 जनवरी, 2020 शाम 6 बजे तक ये फॉर्म भरना है
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे UPSC Civil Services Mains 2019 Interview Schedule के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा।
- सारी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार इंटरव्यू शेड्यूल का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।