A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPPSC BEO Exam 2020: कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

UPPSC BEO Exam 2020: कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 22 मार्च को होने वाली UPPSC BEO परीक्षा को कोरोना वायरस (COVID -19) फैलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था , वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर UPPSC परीक्षा 2

<p>uppsc beo exam 2020 postponed</p>- India TV Hindi uppsc beo exam 2020 postponed

CORONAVIRUS:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने  22 मार्च को होने वाली UPPSC BEO परीक्षा को कोरोना वायरस (COVID -19) फैलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था , वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर UPPSC परीक्षा 2020 के लेटेस्ट जानकारी के लिए नजर बनाए रखें। UPPSC BEO परीक्षा आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बारीली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा सहित 18 केंद्रों पर आयोजित की जानी थी।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 195 तक पहुंच गया है। एक दिन में ही इस आंकड़े में 22 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम तक देशभर में कुल 173 कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा जारी किया था लेकिन शुक्रवार सुबह इसे बढ़ाकर 195 कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के 195 मामलों में 163 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और बाकी 32 विदेशी नागरिक हैं।

Latest Education News